Loading election data...

अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्की चौक के पास रविवार की संध्या अज्ञात वाहन से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:49 PM

परिजनों ने किया सदर अस्पताल में जमकर हंगामागांव में मचा कोहराम , मातम का माहौल

परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

फोटो कैप्शन सदर अस्पताल परिसर में रोते बिलखते परिजन

एक और युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई मौत

गांव में छाया मातम का माहौल रो रो कर हुआ बुरा हाल

समस्तीपुर. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्की चौक के पास रविवार की संध्या अज्ञात वाहन से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आस पास के लोगों को सूचना मिलते ही की भीड़ जमा हो गई. अफरा- तफरी का माहौल हो गया. आनन फ़ानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी में डॉक्टर पी डी शर्मा ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. खबर जैसे ही मौत की सूचना आग की तरह फैलने लगी. परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ उसे देखने के लिए सदर अस्पताल परिसर जमा होने लगी. इलाज के अभाव को लेकर अस्पताल परिसर में परिजनों ने आरोप लगाया. जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इलाज कराने आए अन्य मरीजों को भी हंगामा के कारण कई घंटों तक परेशानियों का सामना पीडीए इस बीच में करना पड़ा. बताया जाता है कि उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हकीमाबाद गांव के बबलू कुमार उम्र 26 वर्ष लगभग बताया जाता है. इसी तरह अस्पताल प्रशासन ने किसी तरह समझा बूझकर मामले को शांत कराया. लेकिन, घटना को लेकर परिजनों ने काफी समय तक अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करते रहे. वार्ड में भर्ती मरीजों में अस्पताल परिसर में हंगामा के कारण तनाव का माहौल बना रहा. घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. लेकिन, कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर या अस्पताल परिसर तक नहीं पहुंची है. इस बात को लेकर भी परिजनों में काफी आक्रोश बना हुआ है. मृतक के बारे में परिजन ने बताया कि वह सुबह ही घर से निकला था. अचानक घटना की सूचना मिलते ही सदमे का माहौल बना हुआ है. गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.वहीं, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई. गांव में मातम का माहौल छा गया. रिश्तेदारों से लेकर परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव के मनोज रावत उम्र 55 वर्ष अचानक रविवार की संध्या जब बीमार पड़े परिजनों में चिंता होने लगी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर पी डी शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदारों में कोहरा मच गया. गांव में मातम का माहौल है. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी है. लेकिन, घंटे सूचना के बाद भी पुलिस सदर अस्पताल दो लोगों की मौत हो जाने के बाद भी नहीं पहुंची है. इस बात को लेकर भी परिजनों में काफी आक्रोश फैला हुआ है.

कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

समस्तीपुर. ज़िले के ताजपुर. थाना क्षेत्र के एन एच 28 मुसरीघरारी – मुजफ्फरपुर पथ के ताजपुर मोती मिलन पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात साढ़े नौ बजे के लगभग कार और बाइक के सीधी टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की करवाई में जुट गई. मृतक के पॉकेट से बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर मिला है. जिस पर खुशबू कुमारी, रंजीत सहनी, आसमा, कुमार बाजीतपुर, थाना पातेपुर जिला वैशाली अंकित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version