Bike riding youth dies after being hit by truck समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदैया चौक के समीप सोमवार सुबह ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकाें पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी, यातायात थानाध्यक्ष सुनीलकांत, मुफस्सिल और एससीएसटी थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके उपरांत पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंची. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
Bike riding youth dies after being hit by truck यातायात पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया.
यातायात पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया. वाहन चालक फरार है. मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थूद्वार निवासी 35 वर्षीय रामबली पासवान के रुप में हुई है. वहीं जख्मी की पहचान मनोहर राय के रुप में बताई गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को दोनों युवक एक बाइक से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर आ रहे थे. इस क्रम में महदैया चौक के समीप ट्रक की ठोकर से दुर्घटना के शिकार हो गये. इधर, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का बताना है कि बाइक सवार के द्वारा ट्रक के ओवरटेक करने में दुर्घटना हुई है. यातायात थानाध्यक्ष सुनीलकांत ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है