शव के साथ परिजनों ने मुख्य पथ जाम कर जताया आक्रोश
चालक दल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के एसएच 50 स्थित बिरसिंहपुर चौक के समीप कार-बाइक की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जब तक लोग उसे इलाज के लिए ले जाते युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान गोपालपुर पंचायत वार्ड दो निवासी सुरेश सहनी का बीस वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार के रूप में हुई है. लोगों का बताना है कि बिरसिंहपुर चौक से रविंद्र अपने घर लौट रहा था. इसी बीच एक कार दरभंगा जिला के नरासरा-बिशनापुर से धरमपुर लौट रहा था. इसी क्रम में महम्दाबाद जाने वाली सड़क को मुख्य पथ पर जोड़ने वाली जगह पर कार का आगे वाला दाहिना टायर फट गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गया. बगल से गुजर रहे बाइक से टकरा गया. इससे बाइक सवार युवक चपेट में आ गया. जिसके कारण सिर का आगे वाला भाग फट गया. वह सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा. जहां से डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. दरभंगा ले जाने के दौरान मुक्तापुर रेलवे गुमटी के समीप एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो गयी. युवक बेंगलुरु से 10 रोज पहले घर लौटा था. सोमवार को अपने भाई का दवा लाने के लिए बिरसिंहपुर चौक गया था. यहां से लौटने के क्रम में हादसा हो गया. परिजनों ने बताना है कि घायल अवस्था में युवक सड़क किनारे पड़ा था. 112 की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची परंतु उसे हॉस्पिटल नहीं भेज सकी. जिसको लेकर ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. एंबुलेंस से इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत से गुस्साए परिजनों ने एंबुलेंस चालक के साथ भी मारपीट करने के बात सामने आयी है. ग्रामीणों ने बीच सड़क पर शव रखकर कर सड़क जाम कर दिया. आक्रोश प्रकट करने लगे. सूचना पर पहुंचे बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन, अपर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार दलबल के साथ पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. लगभग दो घंटा जाम के दौरान लोगों को इस भीषण गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. चालक व कार सवार को भी गुस्साये ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इसका पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोहल्ला निवासी मो. तारीख व शाहिद के रूप में हुई है. काफी मशक्कत के बाद उसे मुक्त कराया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. बीडीओ देवेंद्र कुमार का बताना है कि पीड़ित के परिजनों को तत्काल राशि के रूप में बीस हजार मुहैया कराया जा रहा है. परिजनों को विधि सम्मत अन्य मदद भी दिये जाने का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है