सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

अंगारघाट थाना क्षेत्र के एसएच 55 समस्तीपुर- रोसड़ा पथ पर सड़क हादसा में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:35 PM
an image

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के एसएच 55 समस्तीपुर- रोसड़ा पथ पर सड़क हादसा में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अंगारघाट थाना के सुपौल गांव निवासी वार्ड 2 निवासी गोपाल राय के 25 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार के रूप में की गई है. घटना सोमवार की देर रात करीब 10 बजे की बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही अंगारघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार व अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना 11 बजे रात को मिली. बताया गया कि सड़क पर एक बाइक सवार की मौत हो गई है. इसके बाद दल बल के साथ हादसा स्थल पर पहुंच कर शव का शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. उन्होंने कहा कि मिंटू अपने घर से खानपुर ससुराल जा रहा था. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आकर उसकी जान चली गई. अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि ठोकर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version