लूट का विरोध करने पर बाइक सवार युवक को मारी गोली

थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर पंचायत अंतर्गत कमरांव प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान युवक को सीने में गोली मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:25 PM

दलसिंहसराय से काम कर वापस लौट रहा था युवक

प्रावि कमरांव के निकट अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर पंचायत अंतर्गत कमरांव प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान युवक को सीने में गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. बाइक उसी जगह पर ग्रामीणों को मिली. जख्मी युवक को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया.जख्मी बाइक सवार युवक की पहचान बुलाकीपुर वार्ड 9 निवासी शंकर राय के पुत्र चंदन कुमार (20) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि चंदन दलसिंहसराय के एक मॉल में काम करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान दलसिंहसराय-अंगारघाट रोड के कमरांव प्राथमिक विद्यालय खजुरबन्ना के पास पहले से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक रोक लिया. साथ ही बाइक छीनने का प्रयास किया. लेकिन, युवक ने जब बाइक देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने सीने में गोली मारकर बिना बाइक लूटे अपनी बाइक से फरार हो गये. जिसे लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि युवक को गोली लगी है. लेकिन कोई लूटपाट नहीं हुई. युवक के होश में आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि पूरी घटना क्या है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version