14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1772 अभ्यर्थियों का बायोडाटा, 1025 को मिला रोजगार

श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला नियोजनालय ने जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया.

समस्तीपुर. श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला नियोजनालय ने जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया. मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर के किया. इस मौके पर उप निदेशक नियोजन दरभंगा आशीष आंनंद, जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग आकाश, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विवेक शर्मा, श्रम अधीक्षक संजय कुमार एवं नियोजन पदाधिकारी दरभंगा निशांत कुमार उपस्थित थे. मुख्य अतिथि का स्वागत उप निदेशक नियोजन दरभंगा प्रमंडल ने पौधा देकर किया. इसके बाद कुशल युवा के छात्राओं के द्वारा अतिथियों का स्वागत गान से स्वागत किया गया. जिला पदाधिकारी ने कुल 22 लाभुकों को स्टडी किट योजना का लाभ दिया. 22 लाभुकों में से 3 लाभुकों को बीपीएससी के लिए एवं अन्य 19 लाभुकों को स्टडी किट विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दिये गये. साथ ही कुशल युवा केन्द्र के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया. कुशल युवा केन्द्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. नियोजन मेला में कुल 28 नियोजकों ने भाग लिया. मेला में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे. मेला में आगंतुकों की सख्या 2500 से अधिक थी. विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 1772 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त कर 1025 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए औपबंधिक रूप से चयन किया गया. मेला में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को नियोजन एवं कौशल विकास हेतु मार्गदर्शन दिया गया. विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. जिसके माध्यम से उक्त विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर सरोज कुमार दास, उव लिपिकबसंत कुमार, चन्द्राकन्त मंडल, संतोष कुमार, मनीष कुमार, विनोद कुमार सिंह, मनीष कुमार गुप्ता, क्षमा कुमारी, रंजीत कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें