18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान दिवस के रूप में मनी भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती

किसान परिवार से ताल्लुक रखते हुए भारत रत्न सह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह सदैव देश में किसानों के उत्थान, सामाजिक व आर्थिक प्रतिष्ठा दिलाने का कार्य करते रहे.

मोहिउद्दीननगर : किसान परिवार से ताल्लुक रखते हुए भारत रत्न सह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह सदैव देश में किसानों के उत्थान, सामाजिक व आर्थिक प्रतिष्ठा दिलाने का कार्य करते रहे. उनकी नीतियों और इच्छाओं ने उन्हें किसानों का मसीहा बनाया. उनके सपने को पूर्ण करने के लिए सरकार को किसानों के हितार्थ बदलते परिवेश में नई योजनाएं क्रियान्वित करने की जरूरत है. यह बातें चरण लोहिया किसान सेवा समिति समस्तीपुर के बैनर तले कुरसाहा हाई स्कूल के परिसर में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए प्रमुख जवाहरलाल राय ने कही. अध्यक्षता पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय ने की. संचालन प्रो. सुभाष सिंह सुमन ने किया. संयोजन दिनकर प्रसाद राय ने किया. किसान दिवस के रूप में मनी जयंती की शुरुआत दीप जलाकर आगत अतिथियों ने की. तदुपरांत पूर्व पीएम के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया. वक्ताओं ने कहा कि आज पूरे संसार का पेट भरने वाला किसान अपनी भविष्य को लेकर चिंतित है. खेती किसानी से किसानों का मोहभंग होता जा रहा है. यह भविष्य के लिए भयावह संकेत है. भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान आज भी महत्वपूर्ण है. हालांकि सरकार की ओर से किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. बावजूद बदलते परिवेश में खेती व इससे संबंधित अवसंरचनाओं को सरकारी स्तर से विकसित कर प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है. ताकि वैश्विक स्तर से भारतीय कृषि उत्पादों को पहचान मिल सके. इस दौरान किसानों ने मरणोपरांत पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने पर आभार प्रकट किया. कार्यक्रम के दौरान किसानों व आगत अतिथियों को सम्मानित किया गया. साथ ही भारत रत्न चौधरी चरण सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र राय व स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मुखिया रामानंद राय की प्रतिमा निर्माण के लिए चबूतरा बनाये जाने की घोषणा का स्वागत किया गया. स्वागत भाषण उमाशंकर सिंह ने किया. इस मौके पर महंत शिवजी दास, अमरेंद्र यादव, पंसस सिराज अंसारी, अनिल यादव, राममोहन राय, राहुल सिंह, ब्रजकिशोर ठाकुर, श्रीभगवान राय, पंकज कुमार चौधरी, रघुवंश राय, नवल किशोर राय, अशोक राय, रामबहादुर सिंह, चंद्रशेखर राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें