समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 80 वीं जयंती सांप्रदायिक सद्भाव एवं पर्यावरण दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, अंजनी कुमार मिश्र, सरोज कुमार सिंह, ज़िला महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, ठाकुर मनोज भारद्वाज, सोनी पासवान, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, जिला कांग्रेस एससी के अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष देविता कुमारी गुप्ता, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मो. मोहिउद्दीन, राम विलास राय, सुशांत वत्स, रितु सिंह, वीरेंद्र राय, कंचन कुमारी, संतोष कुमार भारती, सोनी देवी, शांति देवी, रेणु देवी, देवी कुमारी, शबीना परवीन इत्यादि लोगों ने भी उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किये. इधर जिला महिला कांग्रेस के तत्वावधान में भी स्व. राजीव गांधी का जन्मदिन नारी न्याय सम्मान समारोह के रूप में मनायी गयी. अध्यक्षता जिल महिला कांग्रेस की अध्यक्षा देविता कुमारी गुप्ता ने की.
विभूतिपुर: प्रखंड के कांग्रेस जोनल कार्यालय में विभूतिपुर प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कपिलेश्वर कुंवर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें राजीव गांधी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की गयी. मौके पर संजीव ठाकुर,चंद्रभूषण सिंह, धर्मेश चौधरी, पवन सिंह, संतोष चौधरी, अजीतसिंह , सावन कुमार , जय शंकर ईस्वर अजीत झा आदि थे.
उजियारपुर : प्रखंड के उजियारपुर बाजार स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष के सौजन्य से वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता लूटन महतो ने पौधरोपण भी किया. प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को आधुनिक भारत के निर्माता व युवाओं का आदर्श बताया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा, प्रखंड महासचिव हरेराम चौधरी, चंदन कुमार, रमेश कुमार झा,राम नरेश राय, सुहैल अहमद,मो इमरान,उमेशलम महाराज, लक्ष्मण सागर झा उर्फ बाला झा,मो नूरहसन, यशपाल कुमार कुशवाहा, गुलशन कुमार, अरुण कुमार कुंवर, प्रदीप कुमार, दिलदार हुसैन,राशिद परवेज, नथुनी महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है