Birth anniversary of Gandhiji and Shastriji: समस्तीपुर : सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत उवि रुपौली में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया. संगीत शिक्षक वीरेंद्र तिवारी और विद्यालय की छात्राओं के द्वारा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम, हे राम तथा वैष्णव जन तो तेने कहिए गीत का गायन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मनु कुमार ने की. इस अवसर पर बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. बच्चों के बीच निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसके उपरांत बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सरकार से शिक्षकों के विभिन्न मांगों को लेकर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने गांधीजी के तस्वीर पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित करते हुए सामूहिक एक दिवसीय उपवास पर बैठे. उपस्थित प्रमंडल उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने सरकार से विद्यालय समय सारणी में सुधार, अनुभवी शिक्षकों के वरीयता, सक्षमता प्रथम शिक्षकों का पदस्थापन, प्रोन्नति आदि की मांग की. मौके पर वरीय शिक्षक मिथिलेश कुमार, निशिकांत झा, गौतम कुमार, पूनम कुमारी, विभा कुमारी, डॉ पुष्पा रानी, मनोज रस्तोगी, मीतू रानी, रामप्रकाश साहू, शीलू कुमारी, अमरजीत कुमार गौरव, अर्चना शर्मा, अतिया प्रवीण, महेश कुमार, निवास कुमार, रेणु कुमारी, फ़िरोज अंसारी, वसंत ठाकुर सहित सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है