विशनपुर में मनी भगवान परशुराम की जयंती
अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत स्थित मृत्युंजय ठाकुर के आवास पर मनाया गया.
समस्तीपुर : अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत स्थित मृत्युंजय ठाकुर के आवास पर मनाया गया. अध्यक्षता भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय ठाकुर ने की. इन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म ब्राह्मण परिवार में त्रेतायुग में अक्षय तृतीया के दिन हुआ था. वे पिता के अज्ञाकारी पुत्र थे. अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण परशुराम भगवान की शक्ति अक्षय थी. उपस्थित लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की. मौके पर नीरज भारद्वाज, अजय कुमार उर्फ मिट्ठू ठाकुर, मंटुन शर्मा, शरदचन्द्र ठाकुर, राकेश ठाकुर, आशुतोष कुमार, रणवीर ठाकुर, भूपनेश्वर ठाकुर, नीलु शर्मा, अमीत ठाकुर, कैलाश ठाकुर, कौशल कुमार ठाकुर, बलराम शर्मा, लाखो ठाकुर, विजय ठाकुर, राहुल पांडेय, बद्री कुमार, चंदन कुमार, सिकंदर ठाकुर, पप्पू ठाकुर, डा. मदन मोहन ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, चुन्नू ठाकुर, दीपक कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है