Loading election data...

Birth anniversary of Shaheed Azam Bhagat Singh: भगत सिंह की जयंती पर शहर में निकाला युवा दावेदारी मार्च

Birth anniversary of Shaheed Azam Bhagat Singh

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:53 PM
an image

Birth anniversary of Shaheed Azam Bhagat Singh: समस्तीपुर : शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर इंकलाबी नौजवान सभा ने युवा दावेदारी मार्च निकाला. माले जिला कार्यालय से निकल कर मार्च मगरदही घाट स्थित भगत सिंह स्टैचू पर माल्यार्पण कर सभा की गई. नेतृत्व आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने किया. जिला सचिव रौशन कुमार, राहुल राय, नवीन कुमार, तनंजय प्रकाश, जितेंद्र कुमार आदि थे.

Birth anniversary of Shaheed Azam Bhagat Singh: शहीद भगत सिंह को जयंती पर किया याद

दलसिंहसराय : शहीद भगत सिंह की जयंती शहर के भगत सिंह चौक पर उनकी मूर्ति पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें याद कर मनाया गया. अध्यक्षता विनोद कुमार समीर ने की. मौके पर रामबिलास शर्मा, शंकर राम, शम्भू चौधरी, मजहर आलम, जगदेव दास, गिरधर झा, अशोक रजक, तपेश चौधरी, धर्मवीर प्रकाश, नरेश दास, छोटन दास आदि थे.

Birth anniversary of Shaheed Azam Bhagat Singh: भगत सिंह का चित्र बनाने पर आशीष सम्मानित

दलसिंहसराय : शहीद भगत सिंह की जयंती पर शहर के ज्ञान सागर कोचिंग के छात्र आशीष कुमार ने भगत सिंह की खुद का चित्र बनाया. ज्ञान सागर कोचिंग के संस्थापक सुजीत कुमार सहित अन्य छात्रों ने माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया. संस्थापक ने कहा कि देश की आजादी में शहीद भगत सिंह का बलिदान अतुलनीय है. जिसे देश कभी भुला नहीं सकता. मात्र 23 वर्ष की उम्र में उन्होंने देश की आजादी के लिए फांसी का फंदा चूम लिया. आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल दी कि राष्ट्र का हित सर्वोपरि होता है. युवा पीढ़ी को शहीद भगत सिंह के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उन्हें आत्मसात करनी चाहिए. वहीं, छात्र आशीष कुमार को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version