Birth anniversary of Shaheed Azam Bhagat Singh: शहीदे आजम भगत सिंह की117 वीं जयंती पर इनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

Birth anniversary of Shaheed Azam Bhagat Singh

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:48 PM

Birth anniversary of Shaheed Azam Bhagat Singh: समस्तीपुर : छात्र संगठन आइसा कार्यकताओं ने शहीदे आजम भगत सिंह की 117 वीं जयंती पर इनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि यह जयंती हमें भगत सिंह के व्यक्तित्व कृतित्व और इनके विचारों को आत्मसात कर इनके सपनों का समाज बनाने का संकल्प लेना ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. आइसा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आलोचना और स्वतंत्र सोच एक क्रांतिकारी के दो अनिवार्य गुण हैं. मैं एक मानव हूं और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है. मौके पर प्रिंस कुमार, राजन कुमार, मो. रहमान, मो. रहीम, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, राधा कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि थे.

Birth anniversary of Shaheed Azam Bhagat Singh:

रोसड़ा : स्थानीय यूआर कॉलेज सभागार में एआइएसएफ कॉलेज इकाई द्वारा भगत सिंह की जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता अभिषेक सिंह ने की. संचालन रशीद शेख और नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रो विनय पासवान ने उनके जीवन एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला. युवाओं से उनके बताये रास्ते पर चलने की अपील की. डॉ अमरेश सिंह, कुमार गौरव, आयुष पटेल, ऋतिक ने भी विचार रखे. मौके पर अमन, केशव, कन्हैया, शिवम, कुंदन, साजिद, अल्तमश आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version