देश में मनुस्मृति लागू करना चाहती है भाजपा सरकार
वामपंथी दलों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर समस्तीपुर स्टेशन चौक से माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो एवं भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया.
जनता के अधिकार को समाप्त करना चाहती है भाजपा: माकपा
बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के अपमान के विरोध में जतायाआक्रोश
वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च
समस्तीपुर : वामपंथी दलों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर समस्तीपुर स्टेशन चौक से माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो एवं भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अनुमंडल कार्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गये. अध्यक्षता भाकपा के गजेंद्र प्रसाद चौधरी, माकपा के शाह जफर इमाम एवं भाकपा माले के उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से की. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान करने की प्रतिक्रिया में गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग की. कहा कि वास्तव में भाजपा मनुवादी संविधान यानी मनुस्मृति लाकर देश के कमजोर दलितों के अधिकार को समाप्त करना चाहती है. वक्ताओं ने एक देश एक चुनाव एवं सीसीटीवी एवं वीडियो फुटेज को सार्वजनिक करने के विरुद्ध नियम बनाकर संविधान द्वारा प्रदत अधिकार को समाप्त करना चाहती है. वामपंथी दल जनता के सहयोग से पूरे देश में प्रतिकार कर रही है. सभा को माकपा के मनोज गुप्ता, रामाश्रय महतो, भाकपा माले के ललन कुमार, जिला सचिव उमेश कुमार, भाकपा के रामप्रीत पासवान एवं शंकर राम, छात्र संघ के अभिषेक आनंद, सत्यनारायण सिंह, रघुनाथ राय, रामसागर पासवान, भोला राय, शंकर राय, अनिल प्रसाद लक्ष्मण आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है