सिंघिया . थाना क्षेत्र के कुंडल गांव निवासी सिंघिया प्रखंड के दक्षिणी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रसाद सिंह की पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों की बीच कोहराम मच गया. इस खबर से प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. मृत दक्षिणी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रसाद सिंह कुंडल वन गांव के बौआ प्रसाद सिंह के पुत्र थे. वहीं मौत की खबर सुनते ही पुत्र के साथ अन्य ग्रामीण उनके शव को लाने शुक्रवार आसनसोल के लिए शुक्रवार को निकल चुके थे. बताया गया है कि शनिवार को परिजन समेत ग्रामीण आसनसोल से उनके शव आने के इंतजार कर रहे थे. सिंघिया दक्षिणी बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष की हादसे में हुई मौत की खबर सुनते ही प्रखंड प्रमुख बिरजू साह, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष पम्मी सिंह, मोहन सिंह, भाजपा नेता हीरा प्रसाद सिंह, संजय कुंवर, ब्रजेन्द्र सिंह मुरारी आदि ने संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है