मोरवा : पुत्र की मौत का गम भाजपा नेता के लिए असहनीय हो गया. खुद जिंदगी की जंग हार गये. भाजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष विनय कुमार झा अपने पुत्र की शोक में चल बसे. मंगलवार की अहले सुबह समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया. बताया जाता है कि अपने छोटे पुत्र रजनीश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत का दुख नहीं बर्दाश्त कर सके. चौदह जुलाई को उनके छोटे पुत्र रजनीश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. मंगलवार को क्षौर कर्म होने वाला था. जैसे ही पुत्र के श्राद्ध का समय निकट आया वे और अधिक बीमार हो गये. उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. मंगलवार की अहले सुबह उनका निधन हो गया. सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. शव के घर पहुंचते ही बहन, पुत्री, रिश्तेदार सहित शोकाकुल परिजनों एवं ग्रामीणों का रोते रोते हाल बेहाल हो गया. प्रखंड भाजपा उपाध्यक्ष की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का ध्वज लपेट कर पुष्प गुच्छ और पुष्प हार चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, उपाध्यक्ष रामयाद शांडिल्य, महामंत्री शशिधर झा, उदय कुमार चौधरी, मनोरंजन मोदीन, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, पंसस विश्वमोहन कुमार, राकेश कुमार आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है