Samastipur News: Political News: BJP worker भाजपा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं : नित्यानंद

BJP workers are the backbone of the organization शहर के बस स्टैंड स्थित गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह व सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:53 PM

Samastipur News: Political News: BJP worker

दलसिंहसराय :शहर के बस स्टैंड स्थित गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह व सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह जिला पालक सामंत कुमार चौधरी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह ने की. समारोह का संचालन बीजेपी के कपिल देव चौधरी ने किया.समारोह का उद्घाटन केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री सह सांसद नित्यानंद राय,जिला पालक श्री चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह,पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष,किसान मोर्चा रंजीत सिंह,प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष नीलम सहनी,विधान परिषद डॉ.तरुण कुमार,किसान मोर्चा के अमरेश कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह,पूर्व विधायक शील राय,पूर्व प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा अमरेन्द्र सिंह,पूर्व प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा शशीधर झा,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जय मंगल यादव,डोमन राय,तुफान चौधरी, प्रदेश के नेता मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.आये सभी अतिथियों का स्वागत मिथिला विधि विधान से किया गया. इस दौरान मंत्री नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं.इसलिए वे सदैव सम्मान के पात्र होते हैं. खासकर वैसे कार्यकर्ता जिन्होंने पार्टी को अपने परिश्रम के बल पर सींच कर इतना बड़ा रूप दिया है.श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पं. दीनदयाल उपाध्याय जैसे लोगों के परिश्रम का ही परिणाम है कि आज भाजपा का स्वरूप इतना बड़ा हुआ है.

Samastipur News: Political News: BJP worker 32 नंबर रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज का काम जल्द ही शुरू होने वाला है.

दलसिंहसराय शहर में जाम की मुख्य समस्या को देखते हुए 32 नंबर रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. हमारे द्वारा ओवरब्रिज पास करा कर किया गया है.विपक्ष लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा है. इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं की नैतिक जवाबदेही है कि लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों को लोगों तक पहुंचाये.वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में आने वाले चुनाव में विपक्ष का सुपरा साफ हो जायेगा और एनडीएन पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में फिर से सत्ता में आएगी. सदस्यता अभियान के दौरान लगभग 200 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली. मौके पर बीजेपी के कार्यकर्त्ता सरोज चौधरी,कपिलदेव चौधरी,सुजीत पाठक,कन्हैया चौधरी,संजीत पाण्डे,संजय सोनी,अजय झा,विचार पाण्डे,सुमित भूषण चौधरी,संजय चौधरी,श्याम कुमार लाल,अमित कुमार ठाकुर,शोभाकान्त राय,सफलता प्रसाद,बैजू दास,संतोष झा सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version