profilePicture

देश में बेरोजगारी चरम पर, भाजपा को संविधान बदलने की चिंता: डॉ. एज्या

क़ुरसाहा पंचायत में बुधवार को राजद की ओर पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अध्यक्षता सरोज कुमार सुमन ने की. संचालन पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 11:11 PM
an image

मोहिउद्दीननगर : क़ुरसाहा पंचायत में बुधवार को राजद की ओर पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अध्यक्षता सरोज कुमार सुमन ने की. संचालन पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय ने किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक सह राजद प्रदेश प्रवक्ता डॉ. एज्या ने कहा कि राजद जाति, धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठकर आंबेडकर के विचारधारा को अपनाकर दलितों व पिछड़ों के विकास के लिए तत्पर है. आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है. जिसमें हमें हालातों को ठीक करने के लिए बाबा साहब के विचारों को अपनाने की जरूरत है. भाजपा नीत केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. हर परिवार बेरोजगारी व महंगाई से बेहाल है. नयी शिक्षा नीति से शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा. वहीं संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर केंद्र सरकार विपक्ष को परेशान कर रही है. संविधान से हम छेड़छाड़ नहीं होने देंगे. बीजेपी संविधान को तोड़ मरोड़ कर बाबा साहब का अपमान कर रही है. इस दौरान 150 लोगों ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर राजद की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष नक्कू राय, दिनेश राय, धर्मेंद्र राय, राकेश कुमार, नागेंद्र राय, लालदेव राय, अरविंद राय, नित्यानंद राय, रघुनाथ राय, वीर बहादुर राय, मनीष कुमार विपिन कुमार शर्मा, अनिरुद्ध राय, प्रेम कुमार मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version