Four amended labor laws: समस्तीपुर : केंद्र सरकार के चार संशोधित श्रम कानून के खिलाफ विभिन्न श्रमिक संगठनों ने सोमवार को काला दिवस मनाया. राष्ट्रव्यापी काला दिवस पर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. इसमें किसानों ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, किसानों के कर्ज की माफी, बिहार में पुनः बाजार समिति चालू करने मांग शामिल थे. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जबरन किसान व मजदूर विरोधी विधेयक लायी है. मौके पर सीटू राज्य महासचिव अनुपम कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, किसान सभा जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, रामप्रकाश यादव, रघुनाथ राय, सुधीर देव, अनिल महतो, शत्रुघ्न पंजी, सुखदेव राय, गणेश महतो, राकेश, विकास कुमार, पार्थो सिन्हा, मिहिर गुप्ता, विश्वनाथ राय, श्याम सुंदर, मो. जमालुद्दीन, ध्रुव कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है