चिकित्सा कर्मियों ने एनपीएस व यूपीएस के विरोध में मनाया ब्लैक डे
एनपीएस व यूपीएस के विरोध में चिकित्सा कर्मियों ने बुधवार को ब्लैक डे मनाया.
समस्तीपुर: एनपीएस व यूपीएस के विरोध में चिकित्सा कर्मियों ने बुधवार को ब्लैक डे मनाया.कर्मियों का कहना था कि तत्कालीन केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2004 से पुरानी पेंशन को खत्म कर एनपीएस लागू किया था, जो कि कर्मियों के भविष्य के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो रहा. हमारा संगठन एफएएनपीएसआर व एनएमओपीएस लगातार एनपीएस के विरोध में आंदोलन करता रहा है. जिसके जिसके परिणाम स्वरूप केंद्र सरकार ने एक नयी पेंशन प्रणाली यूपीएस की घोषणा की. यूपीएस के नियमों के अध्ययनों से पता चलता है कि एनपीएस से भी घातक स्कीम है. कर्मचारी वर्ग फिर से सरकार की नीतियों से ठगा महसूस कर रहा है. संगठन पिछले चार वर्षों से लगातार इस एनपीएस के विरोध में प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को ब्लैक डे मनाते आ रहा है. सभी कर्मियों से ब्लैक डे के समर्थन की अपील की गई है, ताकि बुढ़ापे की लाठी ओपीएस का मार्ग प्रशस्त हो सके. मौके पर डीआईओ डॉ. विशाल कुमार, गोपगुट के जिला सचिव अजय कुमार, सच्चिदानंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है