मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर किया सड़क जाम

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग वार्ड 18 एसएच 322 को शुक्रवार की सुबह घटना से आक्रोशित भीड़ ने जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:56 PM

सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग वार्ड 18 एसएच 322 को शुक्रवार की सुबह घटना से आक्रोशित भीड़ ने जाम कर दिया. इससे आवागमन घंटों बाधित रही. सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार व मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे. आक्रोशित भीड़ को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. विदित हो कि गुरुवार की देर संध्या बथुआ बुजुर्ग स्थित एसएच 322 पर सड़क हादसे में साइकिल सवार बथुआ बुजुर्ग वार्ड 18 निवासी ढोरायी राम के पुत्र रामचंद्र राम (45) की मौत हो गयी थी. बताया जा रहा है कि रामचंद्र राम गुरुवार की संध्या को साइकिल से सरायरंजन बाजार से घर जा रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद आसपास के लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उचित मुआवजा की मांग करते हुए शुक्रवार की सुबह मुसरिघरारी-जंदाहा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में बीस हजार रुपये का चेक दिया. आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द ही सरकार द्वारा मिलने वाली चार लाख रुपये की सहायता राशि दिलायी जायेगी. जिसके बाद भीड़ ने सड़क जाम समाप्त कर दिया. इधर, मृतक रामचंद्र राम पत्नी महेश्वरी देवी के साथ तीन पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़ कर चल बसा. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों को सांत्वना देने के लिए उप प्रमुख संजीव ठाकुर, मुसरीघरारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version