14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बीएलटीएफ की बैठक

प्रखंड कार्यालय के परिसर में मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयाेजित की गयी.

मोहनपुर : प्रखंड कार्यालय के परिसर में मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयाेजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी निगम झा ने की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अमित कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना है. जिसके लिए टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे और छह टीम पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सिर्फ एक साल तक के बच्चों, असाध्य रोगियों और गर्भवती महिला को छोड़कर सभी को दवा खिलाना है. साथ ही दवा खाली पेट में नहीं खिलाना है. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को एल्बेंडाजोल एवं डीइसी की दवा दी जाती है. प्रखंड के सभी पंचायतों में इस अभियान का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जा सके. इसे लेकर प्रत्येक दिन अभियान की माॅनिटरिंग की जायेगी. बैठक में अंचलाधिकारी भाग्यश्री राज, बीसीएम सुमन कुमार, पीसीआई एसएमसी राजीव कुमार, पीसीआई डीएमसी रंधीर कुमार, डब्ल्यूएचओ माॅनिटर सुरेन्द्र कुमार एवं कई एलएस मौेजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें