नाव पलटी, आठ सुरक्षित बाहर, मासूम लापता

नवहट्टा (सहरसा) : बकुनिया पंचायत के वार्ड नंबर 1 में सोमवार की दोपहर नाव डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना के शिकार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से पानी में गिरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. लेकिन 5 वर्षीय अंशु कुमार लापता हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2020 8:58 AM

नवहट्टा (सहरसा) : बकुनिया पंचायत के वार्ड नंबर 1 में सोमवार की दोपहर नाव डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना के शिकार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से पानी में गिरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. लेकिन 5 वर्षीय अंशु कुमार लापता हो गया. जिसकी डूबने से मौत हो गयी. झरवा वार्ड नंबर 8 निवासी प्रयाग मुखिया अपने परिवार के लोगों को दरभंगा जिले के किरतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने जा रहे थे. जाने के क्रम में रास्ते में बकुनिया वार्ड नंबर 1 के समीप पानी के रेत पर नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें स्थानीय लोगों की मदद से 7 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. जबकि एक 5 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी.

जिसका स्थानीय लोगों की मदद से देर संध्या तक शव खोजा गया. लेकिन स्थानीय लोग शव खोजने में असफल रहे. घटनास्थल पर अंचलाधिकारी अबु अफसर ने पहुंचकर जायजा लिया. एसडीआरफ टीम को बुलाकर शव खोजने का निर्देश दिए.

अंचलाधिकारी के साथ जिला सुन्नी वक्फ के चेयरमैन इस्तियाक खान ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और अंचल प्रशासन से शव खोजने में मदद करने की मांग की. जदयू युवा जिला उपाध्यक्ष राहुल मुखिया के पुत्र का कोसी नदी के बहियार में डूबने से मौत हो गयी. इकलौते पुत्र की डूबने से मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मौके पर जदयू युवा अध्यक्ष मंसूर खान, पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण, जिप सदस्य रोजी खान, मुखिया सुनीता देवी, श्रीशरण यादव, जदयू युवा जिला अध्यक्ष मो मोहिऊदीन राईन, रमेश शर्मा, मिथिलेश, बीएन साहनी, कमल गुप्ता सहित अन्य लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और.पीड़ित परिवार को दुख के घड़ी में साहस से काम लेने का आग्रह किया.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version