28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फफौता घाट से लापता बच्चों की लाश बरामद

थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड 12 में गुरुवार को नागपंचमी मेला के दौरान डूबे दो बच्चों की लाश शनिवार को बरामद किया गया.

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड 12 में गुरुवार को नागपंचमी मेला के दौरान डूबे दो बच्चों की लाश शनिवार को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान पूर्णिया जिला के गुलाब बाग स्थित वार्ड 39 सिंघिया के अशोक कुमार सहनी की पुत्री विपितका कुमारी व पुत्र बीर कुमार के रुप में बतायी गयी है. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिला के गुलाब बाग वार्ड 39 सिंघिया से अशोक कुमार सहनी व फूलो देवी अपने मायके आयी थी. पुत्री विपितका कुमारी और पुत्र बीर कुमार भी साथ आये थे. मेला देखने के दौरान दोनों सालखन्नी घाट पर स्नान करने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूब गये थे. जिसकी खोज ग्रामीण व एसडीआरएफ की टीम कर रही थी. परंतु सफलता नहीं मिली. लोग हताश होकर बैठ गये. घटना के तीसरे दिन दोनों लाश महथी और फफौत घाट के निकट उपलाता हुआ देखा गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. अजय कुमार, सुनील कुमार राय, मनोज कुमार, सरपंच अरविन्द कुमार, श्याम किशोर कमल, उपमुखिया अशोक कुमार राय, मुखिया अरुण कुमार महतो, संजीत सहनी आदि ने संवेदना जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें