फफौता घाट से लापता बच्चों की लाश बरामद
थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड 12 में गुरुवार को नागपंचमी मेला के दौरान डूबे दो बच्चों की लाश शनिवार को बरामद किया गया.
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड 12 में गुरुवार को नागपंचमी मेला के दौरान डूबे दो बच्चों की लाश शनिवार को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान पूर्णिया जिला के गुलाब बाग स्थित वार्ड 39 सिंघिया के अशोक कुमार सहनी की पुत्री विपितका कुमारी व पुत्र बीर कुमार के रुप में बतायी गयी है. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिला के गुलाब बाग वार्ड 39 सिंघिया से अशोक कुमार सहनी व फूलो देवी अपने मायके आयी थी. पुत्री विपितका कुमारी और पुत्र बीर कुमार भी साथ आये थे. मेला देखने के दौरान दोनों सालखन्नी घाट पर स्नान करने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूब गये थे. जिसकी खोज ग्रामीण व एसडीआरएफ की टीम कर रही थी. परंतु सफलता नहीं मिली. लोग हताश होकर बैठ गये. घटना के तीसरे दिन दोनों लाश महथी और फफौत घाट के निकट उपलाता हुआ देखा गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. अजय कुमार, सुनील कुमार राय, मनोज कुमार, सरपंच अरविन्द कुमार, श्याम किशोर कमल, उपमुखिया अशोक कुमार राय, मुखिया अरुण कुमार महतो, संजीत सहनी आदि ने संवेदना जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है