विभूतिपुर के बन्हैती पोखर से लापता बच्चों का शव बरामद

थाना क्षेत्र के बन्हैती पोखर से सोमवार को दो मासूम बच्चे का शव बरामद किया गया. दोनों बच्चे रविवार की दोपहर से ही लापता थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:56 PM

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के बन्हैती पोखर से सोमवार को दो मासूम बच्चे का शव बरामद किया गया. दोनों बच्चे रविवार की दोपहर से ही लापता थे. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर गांव निवासी मुकेश कुमार एवं निशा कुमारी के पुत्र अयांश राज (4) व अंशु कुमार (2) के रुप में की गयी है. दोनों सगे भाई हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज कर कार्रवाई में जुटी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बालक की मां पारिवारिक विवाद की वजह से एक वर्ष पूर्व से अपने पति से अलग अपनी मां मीरा देवी एवं पिता रामबालक महतो के साथ सैदपुर वार्ड नंबर 15 में रहकर जीवन-यापन करती हैं. अपने साथ दोनों बच्चे को रखती थी. बच्चे चौक के दुकानदार एवं ग्रामीणों के बीच घुले मिले थे. इसी क्रम में रविवार को बन्हैती दूध समिति पर महिला द्वारा चलाये जा रहे समूह की बैठक में उनके परिवार के लोग आये थे. वह बच्चा उसी के साथ वहां आया था. किसी कारणवश बच्चा पानी के किनारे चला गया. पांव फिसल जाने की वजह से वह तालाब में डूब गया. अनुमान लगाया जाता है कि छोटे भाई को गिरते देखा उसे बचाने के उद्देश्य से बड़ा भाई गया होगा और दोनों भाई गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. जिससे दोनों की मौत हो गई. इधर, काफी देर होने के बाद परिवार के लोगों ने जब उसकी खोजबीन करनी शुरू की, तो उसका पता नहीं चला. इसके बाद इसकी जानकारी विभूतिपुर थाने को दी गई. पुलिस और परिजन दोनों ढूंढते रहे. अचानक सोमवार की सुबह गांव में दोनों बच्चाें को पोखर के दक्षिणी छोड़ पर दूध समिति के पास पानी के किनारे देखने की बात सामने आयी. इसके बाद कुछ युवाओं ने उसे पानी में ढूंढने का प्रयास किया. इसी दौरान दोनों बच्चों का शव पानी में डूबा हुआ बरामद किया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि बच्चों की मृत्यु प्रथम दृष्टया डूबने से होना प्रतीत हो रहा है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि की जायेगी. पुलिस अनुसंधान में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version