बूढ़ी गंडक नदी में डूबे तीनों किशोर का शव बरामद

नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर पासवान चौक के समीप रविवार शाम बूढ़ी गंडक नदी में डूबे तीनों किशोर का शव पुलिस ने बरामद कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:30 PM

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर पासवान चौक के समीप रविवार शाम बूढ़ी गंडक नदी में डूबे तीनों किशोर का शव पुलिस ने बरामद कर लिया. घटना के बाद रविवार शाम से ही स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम नदी में डूबे तीनों किशोर का तलाश कर रही थी. इस दौरान रविवार शाम एसडीआरफ की मदद से एक किशोर का शव बरामद हुआ था. जबकि, सोमवार को दो अन्य किशोर का शव भी नदी से बाहर निकाला. मृतकों की पहचान धर्मपुर न्यू कालोनी वार्ड 27 निवासी मो. निराले के 15 वर्षीय पुत्र लक्की, मो. इश्तेयाक के पुत्र रौनक और कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के चकअशरफ वार्ड 11 निवासी मो. हामिद के 15 वर्षीय पुत्र समीर के रूप में बताई गई है. स्थानीय पुलिस तीनों किशोर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को साैंप दिया है.

रविवार शाम शहर के पासवान चौक स्थित बूढ़ी गंडक नदी में डूबे कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के चकअशरफ वार्ड 11 निवासी मो. हामिद का 15 वर्षीय पुत्र समीर शहर के एक निजी विद्यालय में नाैंवी कक्षा का छात्र था. वह शहर के धर्मपुर न्यू कालोनी मोहल्ला में एक किराये के मकान में अपने माता-पिता के साथ रहता था. समीर के पिता हामिद कोलकाता में मजदूरी करते हैं. हाल ही में बकरीद का त्योहार मनाने अपने घर आए थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार शाम हल्की बारिश हो रही थी. समीर घर के बाहर अपने दोस्तों के बारिश में खेल रहा था. इस दौरान समीर और उसके तीन अन्य दोस्त बारिश में भींगते हुए पासवान चौक के समीप बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने निकल गये. स्नान के दौरान समीर और उसके दो दोस्त नदी की गहराई में समा गये. जबकि, एक किशोर वहां से दौड़ते हुए आया और परिजनों को घटना की इस जानकारी दी. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोर नदी में डूबे किशोर की तलाश में जुट गये. करीब 12 घंटे मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने नदी से तीनों किशोर का शव बाहर निकाला. घटना के बार मृतकों के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version