Samastipur News: Body of unknown woman recovered, suspicion of murderयुवती का दाहिना आंख फूटा था, गहरा रहे कई संदेह, बाएं हाथ में सलाइन की नीडल लगी थी, इलाज कराने का मामला हो रहा प्रतीत, शरीर पर गहरे लाल रंग की कुर्ती और उजले रंग का लेगिज पहने हुई थी युवती, युवती के साथ एक कंबल भी रखा हुआ बरामद,
बदमाशों द्वारा हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के मकसद से शव को इस स्थान पर फेंके जाने की आशंका, घटनास्थल से एफएसल की टीम ने संकलित किए हैं साक्ष्य
Samastipur News: Body of unknown woman recovered, suspicion of murderसमस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र की सिवैसिंगपुर पंचायत अंतर्गत त्रिमुहानी पुल के नीचे गुरुवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे डीएसपी सोनल कुमारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस की एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. इसके बाद पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. स्थानीय पुलिस ग्रामीणों के अनुसार मृतका की उम्र 25 से 30 वर्ष बताई गई है. उसका दाहिना आंख फूटा था. बाएं हाथ में स्लाइन की नीडल लगी थी. शरीर पर गहरे लाल रंग की कुर्ती और उजले रंग का लेगिज था. साथ ही एक कंबल भी रखा था. ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों ने हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को उक्त स्थल पर लाकर रख दिया होगा. समाचार प्रेषण तक मृतका की पहचान नहीं हुई थी. रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि मृतका की पहचान के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम में शव सुरक्षित रखा गया है. आसपास के पुलिस थानों में मृतका की तस्वीर भेज दी गई है. घटनास्थल से एफएसल की टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं. मृतका की पहचान होने के बाद ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कारणों का पता चलेगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है