बारहपत्थर मोहल्ला में मिले अज्ञात युवक के शव की हुई पहचान
नगर थानाक्षेत्र के बारहपत्थर मोहल्ला वार्ड 34 में सोमवार सुबह एक आवासीय परिसर की चारदिवारी के पीछे लावारिस अवस्था में मिले युवक के शव की पहचान हो गई.
समस्तीपुर: नगर थानाक्षेत्र के बारहपत्थर मोहल्ला वार्ड 34 में सोमवार सुबह एक आवासीय परिसर की चारदिवारी के पीछे लावारिस अवस्था में मिले युवक के शव की पहचान हो गई. मृतक वैनी थानाक्षेत्र के कैजिया विशनपुर गांव के दिलीप मिश्रा के पुत्र दिवाकर कुमार बताया गया है. मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को मृतक के परिजन नगर थाना में स्थानीय पुलिस से मिले. मृतक की तस्वीर देखकर शव की शिनाख्त की. मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र दिवाकर इंटर का छात्र था. घर से ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. बीते 23 जून को पैदल ही घर से बाजार जाने के लिए निकला. जब देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो आशंका हुई. आसपास काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार को इंटरनेट पर मीडिया द्वारा प्रसारित खबर के माध्यम से घटना की जानकारी मिली. उन्होंने स्थानीय पुलिस थाना में एक लिखित आवेदन देकर पुत्र के हत्या की आशंका व्यक्त की. नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन के आलोक मे अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. ज्ञातव्य हो कि सोमवार सुबह नगर थानाक्षेत्र के बारहपत्थर मोहल्ला वार्ड 34 में एक मकान की चहारदीवारी के पीछे लावारिस अवस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ था. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान घटनास्थल पर शव के पास दर्जनों नशीली दवाओं की शीशियां, इंजेक्शन, सिगरेट और सलाई का खाली पैकेट, पानी की खाली बोतल बरामद हुई. आसपास के लोगों नशीली दवा के ओवरडोज से मौत की आशंका व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है