Boys and girls danced vigorously on Dandiya dance. डांडिया नृत्य पर जमकर थिरके सिटी सेंट्रल स्कूल के छात्र व छात्राएं

Boys and girls danced vigorously on Dandiya dance.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:54 PM
an image

Boys and girls danced vigorously on Dandiya dance. समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप की जितवारिया, मोहनपुर रोड, भूइंधारा, नकटा, मूसापुर शाखा में नवरात्रि पर डांडिया का आयोजन किया गया. शुरुआत दुनिया की शांति और समृद्धि के लिए मां दुर्गा की प्रार्थना के साथ हुई. छात्रों को इस लोकप्रिय त्योहार के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया था. डांडिया नवरात्र उत्सव का एक अभिन्न अंग है. इसलिए स्कूल में विशेष कार्यक्रम की योजना बनाई गई थी. छात्रों ने डांडिया समारोह के लिए रंग-बिरंगे पारंपरिक भारतीय परिधान- घाघरा चोली और धोती कुर्ता पहना था.

Boys and girls danced vigorously on Dandiya dance.त्योहार भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है.

विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि त्योहार भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है. हम सिटी सेंट्रल हाई स्कूल ग्रुप में छात्रों को हमारी परंपराओं का महत्व और भाइचारे, दोस्ती और एकजुटता के बंधन को बढ़ावा देने के लिए त्योहारों का महत्व सिखाना चाहते हैं. कार्यक्रम में कक्षा एक से दस तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें रौनक कुमार, अभिनव ने शंकर भगवान और गणेशजी का अभिनय किया. दिव्या ने माता दुर्गा का स्वरुप धारण किया. मिक्की, पल्लवी, अनुराधा, शिक्षा, वंशिका, संभवी, रितिका, आराध्या, सोनाक्षी ने माता दुर्गा के विभिन्न रूपों का स्वरुप धारण किया. इसके अतिरिक्त नव्या नंदनी, सानिया खातून, सिदरा वसीम, प्रियांशी, अमर ज्योति आदि छात्र -छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओ ने डांडिया की धुन पर थिरके. मौके पर वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर, प्राचार्य मनीष कुमार, कविथा एम. करुणाकरण, निशांत कुमार, तन्मय चक्रवर्ती, रुपांजलि कुमारी, शैक्षकनिक प्रभारी रोहित राज, राधेश्याम ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, संदीप, साधना, मनीषा, रश्मि, अविनाश, विक्रम, आनंद, पल्लवी, रत्ना, शिवेश, कौशल, खुशबू, अभिलाषा, आशुतोष आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version