12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में लटका रहा ताला, बैरंग लौटे छात्र व छात्राएं

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 17 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीपुर कन्या पर मंगलवार की घटना को लेकर बुधवार को विद्यालय बंद रहा.

ताजपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 17 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीपुर कन्या पर मंगलवार की घटना को लेकर बुधवार को विद्यालय बंद रहा. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को वापस घर लौटना पड़ा. विदित हो कि सोमवार को आठवीं की छात्रा मधु कुमारी के प्रार्थना में शामिल नहीं होने पर शिक्षक द्वारा विद्यालय से नाम काटकर टीसी देने के लिए घर से फोटो लाने के लिए कहा गया था. छात्रा रोते हुए घर जा रही थी. इसी बीच रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़ी थी. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने दोषी शिक्षक पर कार्रवाई को लेकर स्कूल पर जमकर हंगामा किया था. स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं थाने की पुलिस द्वारा समझाबुझा कर मामले को शांत कराया गया. बावजूद बुधवार को स्कूल में ताला लटका रहा. कोई शिक्षक स्कूल पर नहीं आये. जिसके कारण छात्र- छात्राओं को स्कूल से वापस लौटना पड़ा. इस संबंध में पूछे जाने पर बीइओ नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि शिक्षक स्कूल जाने में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे थे. जिसके कारण स्कूल नहीं गये. सभी शिक्षक बीआरसी पर मौजूद थे. स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर विद्यालय खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें