11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue outbreak in Hasanpur, Samastipur: हसनपुर में बढ़ते डेंगू के प्रकाेप की रोकथाम पर मंथन

प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू मरीज की संख्या को लेकर अस्पताल प्रबंधन के किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी

हसनपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू मरीज की संख्या को लेकर अस्पताल प्रबंधन के किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. इसे अधिक बेहतर तरीके से कंट्रोल करने का निर्देश दिया गया. एडीएम आपदा प्रबंधन राजेश कुमार ने समीक्षा बैठक के बाद बताया कि हसनपुर में डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है,डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया. इसके लिए आमजन के सहयोग भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि डेंगू को जड़ से कैसे खत्म करें,इसके लिए एहतियात बरतने होंगे. लोगों को जमे हुए पानी की निकासी कराने,निकासी नहीं होने की स्थिति में उसमें केरोसिन का प्रयोग करने साथ ही रहन-सहन सुरक्षित रूप से करने कहा गया. जिनको डेंगू हो गया है,उनका समुचित इलाज कैसे हो इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया. इसके लिए चार टीम गठित की गयी. एक टीम जहां डेंगू का प्रकोप अधिक है, वहां के डेंगू रोगी की पहचान कर समुचित इलाज करवाने में सहयोग, दूसरी टीम उक्त क्षेत्र के लोगों के रहन-सहन के लिए जागरूक करेंगे,तीसरी टीम स्प्रे व फॉगिंग का कार्य देखेंगे जबकि चौथी टीम को जिम्मेवारी दी गई है कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में अत्यधिक बुखार वाले मरीजों को जांच के लिए अस्पताल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे. घर के आसपास अत्यधिक मच्छर होने पर उसके भगाने के उपाय भी लोगों को करने चाहिये. स्वास्थ्य कर्मियों को भी जागरूक रहने के लिए कहा गया. मौके पर सीएस डॉ. संजय कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार,अंचलाधिकारी हनी गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, सीडीपीओ अमर ज्योति, स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह,बीसीएम विक्रम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें