15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचसी मोहिउद्दीननगर में ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर का हुआ शुभारंभ

नवजात बच्चों को स्तनपान करने वाली माताओं की समस्या समाधान करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी के जच्चा-बच्चा वार्ड में ब्रेस्ट फीडिंग यूनिट का निर्माण करवाया है.

मोहिउद्दीननगर : नवजात बच्चों को स्तनपान करने वाली माताओं की समस्या समाधान करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी के जच्चा-बच्चा वार्ड में ब्रेस्ट फीडिंग यूनिट का निर्माण करवाया है. जिसका शुभारंभ रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद ने किया. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों के लिए मां का दूध अमृत है. सेहत के दृष्टिकोण से इस दूध में कई तरह की ऐसी पौष्टिकता समाहित होती है, जो बच्चे के जीवन में समग्र विकास निर्धारित करती है. स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने कहा कि आज भी सार्वजनिक रूप से स्तनपान कराने में महिलाएं काफी असहज महसूस करती हैं. अस्पताल में आने वाली महिलाएं स्तनपान कराने में झिझकती हैं. यह कॉर्नर इन महिलाओं के लिए सौगात है. बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने कहा कि ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर के माध्यम से माताएं अपने नवजात शिशुओं को सुरक्षित माहौल में स्तनपान करवा सकती है एवं बच्चों की देखरेख कर सकती है. इस दौरान अस्पताल परिसर को दूध की बोतल से मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया. विश्व स्तनपान दिवस के मद्देनजर आशा व एएनएम एवं को स्तनपान के महत्व के संदर्भ में महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर बीएमसी अजय कुमार सिंह, सुनीता देवी, कृष्णा कुमारी, निर्मला देवी, नीतू कुमारी, कविता देवी, बेबी देवी, शांति देवी, रूपम देवी, राखी कुमारी, मंजूर आलम, राजू गुप्ता मौजूद थे.

बैठक में बाबा गणिनाथ गोविंद पूजन व जयंती पर विमर्श

समस्तीपुर : शहर के मगरदहीघाट पर स्थित बाबा गणिनाथ विवाह-भवन के सभागार में मध्यदेशीय वैश्य कानू संघ के तत्वावधान में कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष तेज नारायण साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बाबा गणिनाथ गोविंदजी का पूजन एवं जयन्ती समारोह 31 अगस्त 24 को एवं कानू समाज के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण, संगीत एवं चित्रकला प्रतियोगिता 30 अगस्त 24 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सफल प्रतियोगियों को समारोह के दिन पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर समारोह की तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों का विभाग बांटकर कार्यभार सौंपा गया. बैठक में विनोद कुमार गुप्ता, सत्येंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार गुप्ता, प्रो. बसंत कुमार, राम ईश्वर साह, अशोक साह, डॉ.अरुण कुमार गुप्ता, प्रो. जितेंद्र कुमार,चंदन कुमार, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, देवेन्द्र साह,वरुण साह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें