26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News :समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के अप लाइन की टूटी पटरी, परिचालन बाधित

Samastipur News : रेलखंड के अपलाइन पर प्वाइंट संख्या 383 बी के पास किलोमीटर 34/65 34/67 के बीच पटरी टूटी होने की जानकारी स्टेशन कंट्रोल को मिली.

Samastipur News : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर रविवार को ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. रेलखंड के अपलाइन पर प्वाइंट संख्या 383 बी के पास किलोमीटर 34/65 34/67 के बीच पटरी टूटी होने की जानकारी स्टेशन कंट्रोल को मिली. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन रोका गया. वहीं 10:35 बजे अप लाइन में गड़बड़ी की सूचना मिली. जिसके बाद दूसरे लाइन से 11 बजे से कॉशन से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को गुजारा जा रहा था. इस बीच ट्रैक की मरम्मत की जा रही थी. वहीं 12:10 में अप और डाउन दोनों रेल लाइन में पटरी की गड़बड़ी के बाद रेलखंड पर परिचालन रोक दिया गया. इसके बाद दोनों लाइन पर पटरी को दुरुस्त किया गया. दिन के 1.05 में पटरी को परिचालन के लिए फिट घोषित किया गया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से एक बार शुरू हो पाया.

Samastipur News : इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

ट्रेन 04651 अमृतसर क्लोन और 13211 जोगबनी दानापुर चलाने के क्रम में डिटेन हुई. जबकि 15560 दरभंगा अंत्योदय और 15553 भागलपुर-जयनगर आउटसाइड हो गई. वहीं 03043 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 11.57 में पास करने के बाद 12:10 बजे ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. इस बीच ट्रेनों के प्लेटफार्म पर खड़े रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें