पर्सनल यूजर आइडी पर टिकट बनाने वाला दलाल गिरफ्तार
आरपीएफ हसनपुर व समस्तीपुर की संयुक्त छापेमारी में अवैध टिकट वेंडर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आरपीएफ पोस्ट प्रभारी हसनपुर गोविंद सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे गांव के वार्ड 10 स्थित आशीष कम्युनिकेशन नामक दुकान में छापामारी की गयी.
हसनपुर : आरपीएफ हसनपुर व समस्तीपुर की संयुक्त छापेमारी में अवैध टिकट वेंडर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आरपीएफ पोस्ट प्रभारी हसनपुर गोविंद सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे गांव के वार्ड 10 स्थित आशीष कम्युनिकेशन नामक दुकान में छापामारी की गयी. इसमें पर्सनल यूजर आइडी, अवैध रूप से बनाये गये नौ ई आरक्षण टिकट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक एंड्राइड मोबाइल के साथ दुकानदार आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही टीम ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरपीएफ हसनपुर के चलाये जा रहे अवैध टिकट वेंडर के खिलाफ छापेमारी अभियान से अवैध टिकट बनाने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी गोविंद सिंह के नेतृत्व में कई अवैध टिकट बनाने वाले लोगों को हाल के महीनों में गिरफ्तार किया गया है. बरामद ई-टिकट का मूल्य लगभग बाइस हजार रुपये होने की बात बतायी गयी है. छापेमारी अभियान में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी गोविंद सिंह, एसआई श्यामसुंदर कुमार, एएसआई संजीत प्रसाद, राजेश कुमार सिंह, कन्हैया कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है