भूमि विवाद में पहले भी हो चुकी है भाई व पिता की हत्या

थाना क्षेत्र के अजनौल निवासी नरेश कुमार साह की पुत्रवधू अवनीश कुमार साह की पत्नी शिक्षिका मनीषा कुमारी (24) की हत्या के बाद कई नये खुलासे सामने आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:45 PM

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के अजनौल निवासी नरेश कुमार साह की पुत्रवधू अवनीश कुमार साह की पत्नी शिक्षिका मनीषा कुमारी (24) की हत्या के बाद कई नये खुलासे सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षिका के ससुर की एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसमें गांव के ही जय किशुन साह के पुत्र मिथिलेश कुमार और उसके चार सहयोगियों हैं. बीते 20 दिसंबर को इसको लेकर मृतका के ससुरालवालों ने थाने में आवेदन भी दिया था. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. इससे पहले भी नागो महतो और नन्हकी सहनी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में 1995 को उसके भाई तत्कालीन अनुमंडलाधिकारी के निजी चालक रहे देवेंद्र साह की हत्या भी गोली मार कर गांव के दुर्गा मंदिर में कर दी गई थी. इसके बाद 1996 में उसके पिता भुट्टू साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में नागो महतो जेल में सजा काट रहा था. दस कट्ठे जमीन का विवाद चल रहा है. जिसको लेकर थाना में आवेदन दिया है.

वर्ष 2023 में मनीषा बनी थी शिक्षिका

खोकसाहा निवासी अवनीश कुमार साह की पत्नी मृतका मनीषा के भाई ने बताया कि दीदी की शादी वर्ष 2020 में हुई थी. जिसके बाद वर्ष 2023 में बीपीएससी टीईआर 2 में परीक्षा पास कर वह शिक्षक बनी थी. वह वर्तमान में सरायरंजन प्रखंड में स्थित राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय मेनका में शिक्षिका थी. पोस्टिंग होने के बाद वह कई महीनों तक वहीं डेरा लेकर रह रही थी. कुछ माह पूर्व वह अपने सुसराल गांव में रह कर रोज विद्यालय आती-जाती थी. दीदी मनीषा यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालती थी. इसमें पढ़ाई से संबंधित जरूरी जानकारी थी. जीजा शेयर मार्केटिंग के साथ-साथ ऑनलाइन का भी काम घर कर करते थे. परंतु पिछले तीन माह से कोई वीडियो नहीं डाल रही थी. मेरी बहन की हत्या हुई है या सोची-समझी साजिश है इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.

पहुंची फोरेंसिक व डीआइओ टीम

शिक्षिका मनीषा कुमारी की घर में घुसकर हुई हत्या मामले समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण करते डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं इस दौरान उन्होंने ने पीड़ित नरेश साह से जानकारी प्राप्त करते हुए मृतका के भाई से पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया घटना स्थल से एक गोली का पिलेट बरामद हुआ है. घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डीआइओ टीम जांच के लिए आई है जो जरूरी साक्ष्य है, इकट्ठा किया जा रहा है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version