कंटेनर-बाइक की टक्कर में साला की मौत, बहनोई की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र से गुजरने वाले समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के महादेव स्थान के पास बाइक एवं कंटेनर की टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गये. इसमें एक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:02 AM

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के महादेव स्थान के पास बाइक एवं कंटेनर की टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गये. इसमें एक की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रुप से जख्मी दूसरे व्यक्ति का इलाज दरभंगा में जारी है. मृतक की पहचान विशनपुर चौक निवासी लक्ष्मी सहनी के पुत्र राजा कुमार (18) के रुप में की गयी है. वहीं जख्मी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसंड पश्चिमी पंचायत के चकरी गांव निवासी दुखा सहनी के पुत्र कन्हैया कुमार के रुप में बतायी गयी है. दोनों आपस में साला और बहनोई है. घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबकि खरसंड पश्चिमी पंचायत के दुखा सहनी के पुत्र की शादी समारोह में भाग लेने के लिए साला-बहनोई गये थे. शादी के बाद वह अपने घर दरभंगा जिले के रुपौली पंचायत के वार्ड 12 लौट रहे थे. विशनपुर चौक निवासी लक्ष्मी सहनी के पुत्र राजा कुमार अपने बहनोई खरसंड पश्चिमी पंचायत के चकरी गांव निवासी दुखा सहनी के पुत्र कन्हैया कुमार अपने साला के साथ बाइक से विशनपुर जा रहा था. इसी क्रम में महादेव स्थान चौक के समीप समस्तीपुर की ओर से आ रहे चार चक्का कंटेनर ने पीछे से बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे राजा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीमावर्ती हनुमाननगर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ संतोष कुमार ने राजा कुमार को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज लेकर चले गये. वहीं बहनोई कन्हैया कुमार का इलाज दरभंगा के निजी क्लीनिक में जारी है. मृतक राजा का शव मेडिकल थाना बेता पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. उधर, चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस कंटेनर को जब्त कर लिया है. जिसे परिजनों ने बैजलपुर सब्जी मंडी की समीप जबरन रोक लिया. शव को दरभंगा से लाकर बीच सड़क पर रख कर जाम कर दिया. मुआवजे की मांग करने लगे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जाम समाप्त कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version