Loading election data...

युवक ने पुल पर चढ़ कर बूढ़ी गंडक नदी में लगायी छलांग, मौत

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के सलखन्नी गांव के एक युवक ने रविवार की शाम गांव के ही पुल पर चढ़कर बूढी गंडक नदी में छलांग लगा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:06 PM

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के सलखन्नी गांव के एक युवक ने रविवार की शाम गांव के ही पुल पर चढ़कर बूढी गंडक नदी में छलांग लगा दी. युवक को पुल से कूदता हुआ देखकर आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने अपने स्तर से उसकी खोजबीन करनी शुरु की. परंतु युवक का कोई अतापता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दोबारा युवक की तलाश आरंभ की. इस क्रम में सलखन्नी घाट के पास युवक का उपलाता हुआ शव नजर आया. जिसके बाद लोगों ने आपसी मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. मृतक की पहचान गांव के ही कैलाश दास (40) के रूप में की गयी. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल मृतक के परिजनों व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चला है. इधर, सदर अस्पताल में शव का अंत्यपरीक्षण कराने पहुंचे मृतक के परिजनों का बताना है कि कैलाश दास रविवार की संध्या करीब पांच बजे शौच के लिए घर निकला था. जहां शौच के क्रम में ही उसका पांव सिंघियाघाट पुल के पास फिसल गया. जिससे वह बूढी गंडक नदी में डूबा गया. स्थानीय गाेताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू की गयी. परंतु शाम होने के कारण सफलता नहीं मिली. दूसरे दिन सोमवार को सलखन्नी घाट के पास उसका उपलाता हुआ शव देखा गया. जहां जाल की मदद से उसे बाहर निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version