पूर्व के चयनित स्थल पर निर्माण की मांग को दिया धरना

पूर्व के चयनित स्थल पर पंचायत सरकार भवन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को करीमनगर पंचायत भवन के परिसर में एक दिवसीय धरना दिया.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:15 PM

मोहिउद्दीननगर : पूर्व के चयनित स्थल पर पंचायत सरकार भवन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को करीमनगर पंचायत भवन के परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता राम बहाल सहनी ने की. संचालन जगदीश सहनी ने किया. नेतृत्व समाजसेवी राम मोहन राय ने किया. इस क्रम में ग्रामीणों ने सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सोची- समझी राजनीति की तहत पूर्व के चयनित स्थल मांझा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य नहीं कर गुपचुप तरीके तरीके से अन्यत्र जगह स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं, नये चयनित स्थल पर बीते बुधवार की रात दर्जनों हरे-भरे वृक्षों को बिना वन विभाग की अनुमति से रातोंरात चोरी- छुपे काट डाला गया. इस संदर्भ में प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि मांग के अनुरूप अविलंब कार्रवाई नहीं हुई, तो पटोरी अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया जायेगा. इससे पूर्व ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह के आवास पर पहुंचकर उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने सीओ से बातचीत कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकारी नियमानुसार ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य होगा. इस बाबत अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पूर्व से चयनित भूमि का स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन योजना एवं विकास विभाग की तकनीकी टीम ने जांच की थी. जांचोपरांत उक्त भूमि को निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं पाया. जिस कारण उक्त चयनित स्थल को उक्त टीम ने रद्द करते हुए पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन को नये स्थल चयनित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था. उसी के अनुरूप नये सिरे जमीन चयनित कर प्रस्ताव भेजा गया. वहीं पेड़ काटने की बात की जानकारी नहीं है, जांच के बाद इस संबंध में कुछ भी कहा जा सकता है. इस मौके पर बालेश्वरी देवी, सुनीता देवी, वचन देव सहनी, जगदीश सहनी, भुवनेश्वर साह, गजेन्द्र कुमार रजक, प्रभाष कुमार राय, उमेश राय, सुनील कुमार पासवान, संजीत कुमार, इंद्रजीत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version