Samastipur News: समस्तीपुर के उजियारपुर में सांड ने महिला को मार डाला, आधा दर्जन जख्मी

Bull kills woman in Samastipur, half a dozen injured महिला पर हमले के बाद भी सांड शांत नहीं हुआ. आसपास के घर व बचाने आये लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 5:46 PM

Samastipur News: Bull kills woman, half a dozen injured: सांड तब तक हमला करता रहा, जब तक महिला बेदम नहीं हो गयी.

Samastipur News: Bull kills woman, half a dozen injured: उजियारपुर : प्रखंड की रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के चंदौली गांव में सांड ने हिंसक रूप लेकर वृद्ध महिला पर हमला कर दिया. हमला उस वक्त हुआ, जब महिला अपने घर के बरामदे में सो रही थी. सांड ने महिला पर कई बार हमला किया. सांड तब तक हमला करता रहा, जब तक महिला बेदम नहीं हो गयी. हमले में महिला के कई अंगों में गंभीर चोटें आयी. हमले में जख्मी महिला को परिजन ले गये. जहां महिला ने दम तोड़ दिया. महिला पर हमले के बाद भी सांड शांत नहीं हुआ. आसपास के घर व बचाने आये लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. सांड के इस हमले में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी भी हो गये. इस घटना से आसपास के कई गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. सड़क पर चलनेवाले राहगीर, खेती-बाड़ी के लिए निकलने से लोग खौफ खा रहे हैं. बच्चे भी अपने घर में सहमे हुए हैं. मृतका की पहचान वार्ड संख्या 9 चंदौली गांव निवासी सौखी सहनी की पत्नी सीता देवी (60) के रूप में की गई है. जबकि जख्मियों में लक्ष्मीकांत चौधरी, मोहन सहनी, सीतो दास, गिरीश सिंह एवं उनकी पत्नी सहित कई लोग शामिल हैं. बताया गया कि महिला अपने घर के बरामदे में सो रही थी. सुसुप्तावस्था में सांड ने अचानक हमला कर दिया. जिससे उसके शरीर के कई महत्वपूर्ण हिस्से टूट गये.

Samastipur News: Bull kills woman, half a dozen injured: मुखिया बोले सांड दूसरे इलाके का है, किसी ने गाड़ी से यहां छोड़ दिया है.

स्वजनों ने उसके इलाज के लिए स्थानीय क्लीनिक में ले गये. लेकिन महिला को बचाना मुश्किल था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुखिया रामसागर महतो ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि यह सांड किसी दूसरे इलाके का है. जिसे किसी ने गाड़ी से लाकर उनकी पंचायत में छोड़ दिया है. सांड के आतंक से सुरक्षा के लिए आगे पहल की जायेगी. इसके लिए अधिकारियों से विमर्श किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version