कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामपुर गांव में सांड ने घास कट रहे किसान को कूच कर मार डाला. मृतक की पहचान नामापुर गांव के 60 वर्षीय किसान सत्यनारायण चौधरी के रूप में हुई है. परिजनों का बताना है कि प्रत्येक दिन की भांति सत्यनारायण चौधरी अपने खेत में घास काटने गये थे. इसी बीच सांड ने हमला कर दिया. जब तक उससे बचने के लिए भागते उन पर हमला कर दिया. सांड ने खुर से दबाकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उन्हें इलाज के लिए दरभंगा ले जाया जा रहा था. परंतु रास्ते में ही मौत हो गयी. थानाध्यक्ष दिव्या ज्योति कुमारी का बताना है कि सूचना के आधार पर जांच कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है