दलसिंहसराय : जिले के अनिल ज्वेलर्स में हुई लूट एवं लगातार अन्य शहरों में हो रहे लूट, हत्या के बाद दलसिंहसराय के सर्राफा व्यवसायी काफी चिंतित और दहशत में नजर आ रहे हैं. करोड़ों की संपत्ति लूट की घटना को लेकर दलसिंहसराय में सर्राफा व्यवसायियों ने मेन बाजार स्थित गार्डन के प्रांगण में सर्राफा संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक की. जिसमे सभी व्यवसायी उपस्थित थे. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन की उपस्थिति में सभी सर्राफा व्यवसायों ने सुरक्षा की गुहार लगाई और सुरक्षा नहीं मिलने पर शहर से पलायन करने की बात की. उपस्थित पुलिस पदाधिकारी सभी व्यवसायी को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. शहर को अपराधमुक्त रखने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता प्रकट की. बैठक में संघ के सचिव उपेन्द्र कुमार ठाकुर, हरिओम प्रसाद, सुनील कुमार बमबम, आशीष कुमार गोपू, रजनीश कुमार, संजय कुमार मिट्ठू, गुलाब बॉम्बे वाला, गोपाल ठाकुर, मुकेश ठाकुर, उमेश ठाकुर, शम्भू सोनी, परमजीत कुमार, आकाश सोनी, सुनील कुमार, उमानाथ प्रसाद सहित कई लोग सर्राफा व्यवसायी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है