टोका फंसा बिजली जलाना पड़ा मंहगा, पांच लाख जुर्माना
विद्युत कंपनी वर्ष 2024-25 के राजस्व वसूली की लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार प्रयासरत है. क्षेत्र में विद्युत बिल बकाया रहने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है
समस्तीपुर : विद्युत कंपनी वर्ष 2024-25 के राजस्व वसूली की लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार प्रयासरत है. क्षेत्र में विद्युत बिल बकाया रहने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है, तो वहीं बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में हरपुर एलौथ स्थित एक औद्योगिक परिसर में विद्युत अधीक्षण अभियन्ता एसटीएफ चंद्रशेखर कुमार,विद्युत कार्यपालक अभियन्ता आनंद कुमार, एसडीओ ग्रामीण के नेतृत्व में छापेमारी की गयी तो टोका फंसा का बिजली का उपभोग करते हुए पाया गया. एसडीओ ग्रामीण अबू खालिद ने बताया कि औद्योगिक परिसर के किनारे से गुजर रहे एलटी तार में टोका फंसा का बिजली सप्लाई अवैध रूप से प्राप्त की जा रही थी. छापेमारी की भनक पाते ही औद्योगिक परिसर का एक व्यक्ति जल्दी से टोका फंसा तार को हटा लिया. एसडीओ ग्रामीण ने बताया कि औद्योगिक परिसर में सौस बनाया जाता है. पूर्व में 4,92,189 बकाया रखने पर नियमानुसार बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. वही अवैध रूप से बिजली उपभोग करने पर 5,67,415 रुपये जुर्मना लगाया गया है. बिजली चोरी रोकने के लिए जिले में हर जगह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, किंतु चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने वाले कोई न कोई तरकीब निकाल ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है