खेत में गेहूं की कटी फसल को फूंका, जाम
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के करीमनगर पंचायत के वार्ड 11 में बुधवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने खेत में कटी गेंहू की फसल में आग लगा दी.
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के करीमनगर पंचायत के वार्ड 11 में बुधवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने खेत में कटी गेंहू की फसल में आग लगा दी. घटना के विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने गुरुवार को कचहरी गाछी के पास एनएच 122 बी को जाम कर दिया. पुलिस अवर निरीक्षक प्रभुनाथ राम के समझाने-बुझाने व दोषियों पर कार्रवाई करने के बात कहने पर करीब घंटे भर बाद जाम समाप्त किया गया. ग्रामीणों का बताना था कि सुरेश साह की 16 कट्ठे में लगी गेंहू की फसल कटाई के बाद खेत में रखी थी. इनमें से एक कट्ठे की गेहूं की थ्रेसिंग कराई गई थी. शेष गेहूं के बोझे को एक जगह एकत्रित कर छोड़ दिया गया था. इसी बीच बुधवार की देर रात गेहूं की ढेर में आग लगने की जानकारी ग्रामीणों को मिली. जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर जुटे तब तक गेहूं की ढेर खाक में तब्दील हो गई. ऐसा प्रतीत होता है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस अवर निरीक्षक ने जाम स्थल पर पहुंच कर दोषियों के खिलाफ पीड़ित को आवेदन देने की बात कही. ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके.