संविधान निर्माता पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ भाकपा माले ने जलाया पुतला

स्थानीय भाकपा माले सदस्यों ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ बयानबाजी पर शुक्रवार को हेतनपुर गांव में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:44 PM
an image

विद्यापतिनगर : स्थानीय भाकपा माले सदस्यों ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ बयानबाजी पर शुक्रवार को हेतनपुर गांव में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोश जताया. कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री का यह बयान संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ सोच समझकर दिया गया है. इस अशोभनीय व अमर्यादित बयान से देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है. मौके पर नीलम देवी, विधानचंद, अर्जुन राय, रंजीत कुमार राय, रणधीर कुमार राय, नंद कुमार चौधरी, रामगोविंद राय, अशोक कुमार, प्रेमचंद राय, राकेश कुमार राय थे. उजियारपुर : माकपा लोकल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने दिनेश पासवान की अध्यक्षता में महिसारी चौक पर गृहमंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर जिला मंत्री रामाश्रय महतो, रामविलास सहनी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, उपेन्द्र राय, दिनेश पासवान, रामाकांत यादव थे. विभूतिपुर : सीपीएम लोकल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला दहन किया. अध्यक्षता श्याम किशोर कमल ने की. मौके पर महेश कुमार, संजय कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version