बस स्टॉप निर्माण की गति धीमी, 47 प्रतिशत ही पूर्ण
जिले के सभी प्रखंडों में बस स्टॉप का निर्माण होना है. बस स्टॉप निर्माण की गति धीमी चल रही है.
समस्तीपुर . जिले के सभी प्रखंडों में बस स्टॉप का निर्माण होना है. बस स्टॉप निर्माण की गति धीमी चल रही है. जिले में अबतक 47 प्रतिशत बस स्टाॅप का निर्माण किया जा चुका है. बचे हुये जगहों पर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. तीन चरणों में जिले में 59 बस स्टॉप के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. प्रथम चरण में 20 बस स्टाॅप के लक्ष्य के एवज में 17 का निर्माण हो चुका है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने शत-प्रतिशत बस स्टैंड के निर्माण का आदेश दिया है.सभी प्रखंडों में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण होना है. बस स्टैंड बनने से पंचायत के लोगों को बस के इंतजार में धूप में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी. प्रखंडों में बस स्टैंड के लिये एक एकड़ जमीन की आवश्यकता है. वहीं पंचायतों में 30 गुणा 20 फीट जमीन की आवश्यकता सड़क किनारे होती है. विदित हो जिले के तकरीबन हर गांव व टोले अब अच्छी सड़क से जुड़ गये हैं. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना से बस उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं मुख्य ग्राम परिवहन याेजना से भी पंचायतों के लिये वाहन उपलब्ध कराये गये हैं. ऐसे में जिले के हर प्रखंड और हर पंचायत में बस स्टॉप की उपलब्धतता सुनिश्चित कराया जाना है.प्रथम चरण में 20 बस स्टॉप निर्माण का लक्ष्य रखा गया था.प्रथम चरण में कार्यकारी एजेंसी के रूप में कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-1 समस्तीपुर का चयन किया गया था. इनके द्वारा 17 प्रखंडों में बस स्टाॅप निर्माण कराया गया है. बचे हुये तीन प्रखंडों में से शिवाजीनगर, बिथान तथा मोहिउद्दीननगर में स्थल चयन हो चुका है. इस कार्य के लिये राशि भी उपावंटित की जा चुकी है.इसी तरह तरह द्वितीय चरण में 20 बस स्टॉप के निर्माण का लक्ष्य है. द्वितीय चरण में कार्यकारी एजेंसी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी का चयन किया गया है. इनके द्वारा समस्तीपुर, सरायरंजन, हसनपुर, पटोरी, विभूतिपुर तथा उजियारपुर में प्रखंडों में बस स्टॉप का निर्माण कराया जा चुका है. बचे हुये 14 प्रखंडों में स्थल चयन किया जा चुका है. तीसरे चरण में शिवाजीनगर प्रखंड को छोड़कर 19 प्रखंडों में बस निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. तृतीय चरण में कार्यकारी एजेंसी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी का चयन किया गया है. इनके द्वारा समस्तीपुर, ताजपुर, मोरवा, सरायरंजन, कल्याणपुर, वारिसनगर तथा उजियापुर प्रखंडों में बस स्टॉप का निर्माण कार्य कराया जा चुका है. 12 प्रखंडों से स्थल चयन किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है