शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार कैमरा मैन की सड़क दुर्घटना में मौत
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपौली गांव समीप एनएच 28 पर शुक्रवार अहले सुबह घायल अवस्था में एक युवक मिला.
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपौली गांव समीप एनएच 28 पर शुक्रवार अहले सुबह घायल अवस्था में एक युवक मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायल युवक को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त हलई थाना के चकभेली गांव के वार्ड 12 निवासी रामाकांत पंडित के 22 वर्षीय पुत्र महेश कुमार पंडित के रुप में हुई है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया और परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी. इसके बाद सदर अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. सदर अस्पताल में घटना की सूचना पर पहुचे मृतक के पिता रामाकांत पंडित ने बताया कि महेश कुमार पंडित शादी ब्याह या अन्य किसी समारोह में भाड़े पर कैमरा मैन का काम करते थे. गुरुवार को तिसवारा गांव में एक शादी समारोह में कैमरा लेकर वीडियोग्राफी के लिए निकले. वहां शुक्रवार अहले सुबह काम समाप्त हो गया. इसके बाद बाइक से अपने ननिहाल सातनपुर अंडाहा गांव की ओर निकल गए. करीब आठ बजे मुसरीघरारी पुलिस थाना से घटना की जानकारी मिली. घटनास्थल से जख्मी की बाइक बरामद हुई है. कैमरा और मोबाइल गायब है. परिजनों ने अज्ञात वाहन की ठोकर से सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका व्यक्त की है. थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है