अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में प्रशिक्षुओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउददीन में रविवार को कैंपस प्लेसमेंट आयोजित हुआ. शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 11:06 PM
an image

दलसिंहसराय : अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउददीन में रविवार को कैंपस प्लेसमेंट आयोजित हुआ. शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया. इसमें संस्थान के बोर्ड आफ डायरेक्टर के वरिष्ठ सदस्य मशरुर अख्तर फरीदी, इफ्तिखार फरीदी उर्फ सोनू, मुदस्सर नजर, रियाज अहमद, प्लेसमेंट सेल के आये हुए विद्यालय के डायरेक्टर आदि मौजूद थे. संस्थान के प्राचार्य डॉ. अबादुर रहमान अंसारी ने बताया कि बीएड व डीएलएड फाइनल ईयर एवं पास आउट के छात्र एवं छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया. इसमें शहर के दर्जनों स्कूलों ने बीएड व डीएलएड के छात्र एवं छात्राओं को नौकरी ऑफर किया. प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान स्कूल से आए प्रतिनिधियों ने छात्र एवं छात्राओं के इंटरव्यू लिये. ड्राइव में 150 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया. इसमें दर्जनों को नौकरी मिली. चयनित होने वालों को दस हजार से तीस हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरी ऑफर की गई. अध्यक्षता कर रहे डीएलएड के विभाग अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि इच्छुक छात्र एवं छात्राओं ने अपने साक्षात्कार में अच्छा प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित उप प्राचार्य डॉ मो. इनाम उद्दीन ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि आज बेरोजगारी के दौर में विभिन्न विद्यालयों ने अपने योग्य शिक्षक के लिए प्लेसमेंट के तौर पर इस महाविद्यालय को प्राथमिकता दी. मौके पर महाविद्यालय में उपस्थित सहायक व्याख्याता दीपक कुमार झा, महालक्ष्मी कुमारी, डॉ कामिनी कुमारी, पंकज कुमार, शिव शंकर शर्मा, डॉ अकबरूल कादरी, मो. जांनिसार अनवर, मो. हामिद, निशांत कुमार, सुजीत कुमार, मो. हसीब, सरफराज अहमद, डॉ राम लक्ष्मण पासवान, ओबैदुर रहमान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version