30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 50 से अधिक मरीजों की हुई कैंसर की स्क्रीनिंग

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर वारिसनगर पीएचसी में जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर का आयोजन होमी भाभा कैंसर संस्थान की टीम के द्वारा लगाया गया.

समस्तीपुर : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर वारिसनगर पीएचसी में जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर का आयोजन होमी भाभा कैंसर संस्थान की टीम के द्वारा लगाया गया. डॉ. साक्षी सुमन ने बताया कि शिविर में 50 से मरीजों का ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल की स्क्रीनिंग की गयी. बताया गया कि शिविर का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसकी रोकथाम, पहचान तथा उपचार को प्रोत्साहित करना है. इस वर्ष का थीम यूनाइटेड वाई यूनिक रखा गया है. 10 फरवरी तक विश्व कैंसर दिवस मनाया जायेगा. इसके जरिये जागरूकता फैलाया जायेगा और समय पर जांच तथा उपचार को बढ़ावा देना है. बताया गया कि सर्वाड महिलाओं में तेजी से बढ़ने वाला कैंसर है, जिसके कारण हर साल लाखों महिलाओं की मौत हो जाती है, वहीं सर्वाइकल कैंसर के प्रतिवर्ष 123,907 मामले आते हैं यह तीसरा सबसे आम कैंसर है. इस सर्वाइकल कैंसर से प्रतिवर्ष 77000 महिलाओं की मृत्यु होती है.गत वर्ष 38 जिलों में करीब 1,13,305 सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें अभी तक 467 कैंसर मरीज मिले हैं. जिनका उपचार किया जा रहा हैं. गर्भशय के मुंख का कैंसर (सर्वाइकल) की रोकथाम के लिये निःशुल्क एचपीवी का टीकाकरण की शुरुआत भी गयी है. डॉ. साक्षी सुमन ने बताया कि जिले में नवंबर 2022 से जनवरी 2025 तक 44916 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी. इसमें ओरल कैंसर के 26 मरीज मिले हैं, ब्रेस्ट कैंसर के सात मरीज मिले हैं. सर्वाइकल कैंसर के सात मरीज मिले हैं. वहीं कैंसर के अन्य रोगियों की संख्या 21 है. शिविर का निरीक्षण कर रहे डॉ. डी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिहार में चलाये गये कैंसर जागरूकता अभियान के तहत जिलों में अभी तक कुल 22 लाख से ऊपर लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है. इसमें 9,228 संदिग्ध मरीज एवं 3888 कैंसर कंर्फम मरीज मिले हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. शिविर में डॉ. मीनाक्षी, स्टॉफ नर्स पल्लवी, एमटीएस मधु का आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें