अपना आपराधिक इतिहास छुपाने में जुटे हैं प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अपना आपराधिक इतिहास छुपाने में जुटे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:41 PM

समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अपना आपराधिक इतिहास छुपाने में जुटे हैं. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक लोकसभा चुनाव में नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशियों को अपना आपराधिक इतिहास सार्वजनिक करना है. इसके तहत उनके ऊपर अगर कोई मामला दर्ज है तो समाचार पत्र व टेलीविजन पर प्रसारित करना है. प्रत्याशी चुनाव आयोग के निर्देश का कोरम पूरा करने के लिए छोटे व कम प्रसार वाले अखबारों में अपना आपराधिक इतिहास प्रकाशित करा रहे हैं, ताकि लोगों तक उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं जा सके, इस तरह वे आयोग के निर्देश का पालन भी कर रहे और अपना आपराधिक इतिहास भी लोगों की जानकारी में देने से बच रहे हैं. विदित हो कि नामांकन के दौरान हलफनामें में सभी प्रत्याशियों का अपना आपराधिक इतिहास देना पड़ता है. हलफनामा के मुताबिक कई कद्दावर प्रत्याशियों, बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से लेकर बहुतेरे प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है. प्रत्याशियों को अपना आपराधिक इतिहास तीन बार प्रकाशित करना है. पहली बार उन्हें नाम वापसी के अंतिम तारीख से पहले चार दिनों के भीतर अपना आपराधिक इतिहास का प्रकाशन कराना है. दूसरी बार इसका प्रकाशन नाम वापसी के अंतिम तारीख के पांचवें से आठवें दिन के अंदर कराना है. तीसरी और अंतिम बार इसका प्रकाशन नाम वापसी के नौंवे दिन से चुनाव प्रचार के अंतिम दिन के बीच कराना है. प्रावधान के मुताबिक निर्विरोध चुने वाले प्रत्याशियों को भी अपने आपराधिक इतिहास से जुड़ी जानकारी प्रकाशित करना है. निर्वाचन आयोग के द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी है कि हर हाल में प्रत्याशियों को तीन बार अपना आपराधिक इतिहास प्रकाशित करवाना है. अगर प्रत्याशियों के द्वारा आपराधिक इतिहास छिपने की कोशिश की जाती है, तो आयोग के नियम के मुताबिक उनका नामांकन रद्द हो सकता है. विदित हो संवीक्षा के बाद समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी तथा उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. समस्तीपुर सुरक्षित से 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें से दो का नामांकन पत्र संवीक्षा में रद्द हो गये थे, वहीं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, संवीक्षा में नौ अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version