15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थी चप्पल, हाफ शर्ट व कुर्ती पहनकर आयेंगे

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 22 जून व 23 जून को होनी है

समस्तीपुर. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 22 जून व 23 जून को होना है. इसको लेकर जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस परीक्षा के संबंध में ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. यह परीक्षा 22 जून को एक पाली में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1:15 तक तथा 23 जून को प्रथम पाली में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1:15 एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 4:15 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार पूर्वाह्न 8:00 बजे खोला जाएगा. प्रवेश द्वार पूर्वाह्न 10:30 बजे बंद कर दिया जायेगा. यदि कोई परीक्षार्थी वैध कारण से विलंब से पहुंचते हैं ,तो उन्हें पूर्वाह्न 10:45 बजे तक प्रवेश कराया जा सकता है. पूर्वाह्न 10:45 के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षार्थी चप्पल ,हाफ शर्ट, कुर्ती पहनकर आयेंगे जूता पहनकर आने की अनुमति नहीं है. परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है.अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की विधिवत फ्रिस्किंग कर लिया जाये. परीक्षा केंद्र में कोई किताब,लूज पेपर ,इलेक्ट्रॉनिक गजट ,कैलकुलेटर, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स , घड़ी , एटीएम कार्ड,ब्लू टूथ ले जाना प्रतिबंधित है. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद एवम अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें